Rajasthan Won Netball National Tournament


Rajasthan won the title of winner in the Netball National Tournament.

Seven players of Prince were included in the winning team

The 6th Sub-Junior Mixed Netball National Tournament was organized in Ranchi, Jharkhand. In this tournament, Rajasthan won the title by defeating Uttar Pradesh 17-14 in the final match.

Seven players of Sikar-based Prince Eduhub were included in the winning Rajasthan team. These players include captain Naveen Chaudhary along with Vansh Kumar, Prince Chaudhary, Raja Chaudhary, Nirbhay Singh, Mohit Sharma and Jigyasa Meena.

On this success, Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda and Chief Managing Director Rajesh Dhillon congratulated the winning team, players, parents and coaches.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

नेटबाॅल नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान ने जीता विजेता का खिताब.

प्रिंस के सात खिलाड़ी रहे विजेता टीम में शामिल

6वीं सब-जूनियर मिक्स्ड नेटबाॅल नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन रांची, झारखंड में किया गया। इस टूर्नामेंट में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को फाइनल मुकाबले में 17-14 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता है।

विजेता बनी राजस्थान टीम में सीकर स्थित प्रिंस एजुहब के सात खिलाड़ी शामिल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में कप्तान नवीन चौधरी के साथ वंश कुमार, प्रिंस चौधरी, राजा चौधरी, निर्भय सिंह, मोहित शर्मा व जिज्ञासा मीणा शामिल हैं।

इस सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा एवं मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने विजेता टीम, खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं कोचेज को बधाइयां दी।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)