CBSE Class - X Result
Class 10th CBSE Result-2025
5 students of Prince scored above 98.00 percent
In the class 10th result-2025 declared by CBSE, the students of CBSE English Medium School Prince Lotus Valley, Sikar have achieved historic success. 5 students of Prince have achieved great success by scoring record more than 98 percent, 55 students have scored more than 95 percent and 319 students have scored more than 90 percent marks.
Prince's Raghav Vedi scored 98.40 percent, Jigyasa scored 98.40 percent, Ankita scored 98.20 percent, Divya Baghel scored 98 percent, Animesh Pratap Singh scored 98 percent and made it to the All India Toppers.
Similarly, Navyanshi Chaudhary and Sahil have scored 97.80 percent, Dipanshu and Nitin have scored 97.60 percent, Kashish has scored 97.40 percent, Priyanshu Kaswan and Armaan Prajapat have scored 97.20 percent, Arpita Jangid and Harshit Kaleer have scored 97 percent marks.
There was an atmosphere of excitement in the entire Prince Eduhub on this historic result. The topper students were felicitated with garlands. Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Manoj Dhaka, Principal Promila Yadav etc. congratulated the students, parents and teachers.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
कक्षा 10वीं सीबीएसई रिजल्ट-2025
प्रिंस के 5 विद्यार्थी 98.00 प्रतिशत से ऊपर
सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं रिजल्ट-2025 में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस लोटस वैली के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। प्रिंस के 5 विद्यार्थियों ने रिकाॅर्ड 98 प्रतिशत से अधिक, 55 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 319 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर शानदार सफलता हासिल की है।
प्रिंस के राघव वेदी ने 98.40 प्रतिशत, जिज्ञासा ने 98.40 प्रतिशत, अंकिता ने 98.20 प्रतिशत, दिव्या बघेल ने 98 प्रतिशत, अनिमेश प्रताप सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर ऑल इंडिया टाॅपर्स में जगह बनाई है।
इसी प्रकार नव्यांशी चौधरी एवं साहिल ने 97.80 प्रतिशत, दीपांशु एवं नितिन ने 97.60 प्रतिशत, कशिश ने 97.40 प्रतिशत, प्रियांशु कस्वां एवं अरमान प्रजापत ने 97.20 प्रतिशत, अर्पिता जांगिड़ एवं हर्षित कालेर ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
ऐतिहासिक रिजल्ट पर सम्पूर्ण प्रिंस एजुहब में उत्साह का माहौल रहा। टाॅपर विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल प्रोमिला यादव आदि ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाइयां दी।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)