Prince Academy's bright students top ranks in CLAT-2025
Palak achieved 57th overall all India and third rank in OBC category
In the recently declared Common Law Admission Test (CLAT) results, the bright students of Prince Academy, Sikar, have achieved great success with all India top ranks.
Palak Bhinchar of Prince Academy has secured 57th rank all India and third rank in OBC category along with class 12th. Palak, a resident of Sikar, has achieved this success by preparing in the CLAT special batch of Prince Academy since class 11th. Palak's father Rajendra Bhinchar is the director of Sunrise Gurukul B.Ed. College and mother Manisha Bhinchar is a housewife. Palak was honored with a cash prize of Rs 1 lakh and a memento for this success.
Palak says that for success in CLAT, along with English, logical thinking etc., test paper practice plays an important role.
Similarly, Aliza Abdul Rehman of Prince Academy has secured 204th NRI and 1209th All India rank. Aliza's father Dr. Abdul Rehman and mother Dr. Farzana Siddiqui are doctors at SK Medical College, Sikar. Similarly, Vaidik Bishnoi has secured All India 1413th rank, Mansa Mahendra Gupta has secured All India 1594th rank, Rahul Yadav has secured 1053rd OBC rank, Priyanka has secured 1238th OBC rank, Arnab Byadwal has secured 104th SC rank, Krishna Gothwal has secured 630th ST rank, Ayush Tiwari has secured 898th EWS rank, Nancy has secured 962nd EWS rank, Harshri Bishnoi has secured All India 3929th rank, Hanul Upadhyay has secured All India 4305th rank, Priyanshu Dhaka has secured 2108th OBC rank, Yash has secured 2581st OBC rank, Chahna Godara has secured 3027th OBC rank, Anjali Jat has secured 3350th OBC rank, Shubhkarman Singh has secured 4028th OBC rank and Mitul Raj has secured All India 5000th rank. It is worth mentioning that in Prince Academy, Sikar, CLAT preparation is done by experts by forming special batches during class 11th and 12th.
There was an atmosphere of excitement in Prince Academy on the excellent result in CLAT. Institute Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Ramakant Swami, Academic Head Dharampal Singh and Coordinator Shakti Singh congratulated the selected students and parents.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
क्लैट-2025 में प्रिंस एकेडमी के होनहार टॉप रैंक्स पर
पलक ने हासिल की ऑल इंडिया ओवरआल 57वीं एवं ओबीसी वर्ग में तीसरी रैंक
हाल ही में घोषित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी के होनहारों ने ऑल इंडिया टॉप रैंक्स के साथ शानदार सफलता हासिल की है।
प्रिंस एकेडमी की पलक भींचर ने कक्षा 12वीं के साथ ही ऑल इंडिया 57वीं रैंक एवं ओबीसी वर्ग में तीसरी रैंक हासिल की है। सीकर निवासी पलक ने इस सफलता के लिए कक्षा 11वीं से ही प्रिंस एकेडमी के क्लैट स्पेशल बैच में तैयारी कर यह सफलता हासिल की है। पलक के पिता राजेन्द्र भींचर सनराईज गुरुकुल बीएड कॉलेज के संचालक हैं एवं माता मनीषा भींचर गृहिणी है। इस सफलता पर पलक को 1 लाख रूपये का नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
पलक का कहना है कि क्लैट में सफलता के लिए इंग्लिश, लॉजिकल थिंकिंग आदि के साथ ही टेस्ट पेपर प्रेक्टिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इसी प्रकार प्रिंस एकेडमी की अलिजा अब्दुल रहमान ने 204वीं एनआरआई एवं ऑल इंडिया 1209वीं रैंक हासिल की है। एलिजा के पिता डॉ. अब्दुल रहमान एवं माता डॉ. फरजाना सिद्दीकी एस.के. मेडिकल कॉलेज, सीकर में चिकित्सक हैं।
इसी प्रकार वैदिक बिश्नोई ने ऑल इंडिया 1413वीं रैंक, मनसा महेन्द्र गुप्ता ने ऑल इंडिया 1594वीं रैंक, राहुल यादव ने 1053वीं ओबीसी रैंक, प्रियंका ने 1238वीं ओबीसी रैंक, अर्नव ब्याडवाल ने 104वीं एससी रैंक, कृष्ण गोठवाल ने 630वीं एसटी रैंक, आयुष तिवारी ने 898वीं ईडब्ल्यूएस रैंक, नैंसी ने 962वीं ईडब्ल्यूएस रैंक, हरश्री बिश्नोई ने ऑल इंडिया 3929वीं रैंक, हनुल उपाध्याय ने ऑल इंडिया 4305वीं रैंक, प्रियांशु ढाका ने 2108वीं ओबीसी रैंक, याशु ने 2581वीं ओबीसी रैंक, चाहना गोदारा ने 3027वीं ओबीसी रैंक, अंजली जाट ने 3350वीं ओबीसी रैंक, शुभकर्मन सिंह ने 4028वीं ओबीसी रैंक एवं मितुल राज ने ऑल इंडिया 5000वीं रैंक हासिल की हैं।
गौरतलब है कि सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के दौरान स्पेशल बैच बनाकर एक्सपर्ट्स द्वारा क्लैट की तैयारी करवाई जाती है।
क्लैट में शानदार रिजल्ट पर प्रिंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी, एकेडमिक हैड धर्मपाल सिंह एवं कोर्डिनेटर शक्ति सिंह ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयां दी।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)