CUET 2024 Toppers from Prince Academy


Priyanka of Prince Academy scored 794 out of 800 in CUET-2024

In the result of Common University Entrance Test, CUET-2024 competitive examination, Priyanka of Prince Academy, Sikar has become the All India top ranker by securing 794 marks out of 800. She has answered 159 out of 160 questions correctly. Priyanka has scored 200 out of 200 in English, Political Science, Geography and 194 out of 200 in History.

Priyanka, originally a resident of Bhodki, Udaipurwati, Jhunjhunu, is the daughter of Shravan Kumar who is employed in the Army and her mother Sunita is a housewife. Priyanka wants to become an IAS in future. Priyanka has recently secured 9th rank at the All India level with 98.40 percent in the 12th CBSE board result and first rank among all board toppers in entire Rajasthan in the State Talent Search Examination.

Priyanka is also interested in poetry, speech and debate. Priyanka has attributed this success to her family and teachers.

Prince Academy's Sarita Prajapat scores 794 out of 800 in CUET-2024

In the result of Common University Entrance Test, CUET-2024 competitive exam, Sarita Prajapat of Prince Academy, Sikar has become the All India top ranker by securing 794 out of 800 marks. She has answered 159 out of 160 questions correctly. Sarita has scored 200 out of 200 in Economics, Business Studies, Accountancy and 194 out of 200 in English.

Sarita's father Prakash Kumar, originally from North Dinajpur, West Bengal, is a businessman by profession and mother Baby Prajapat is a housewife. Sarita wants to become a chartered accountant in future. Sarita Prajapati recently secured 6th rank at all India level with 99.00 percent in 12th CBSE board result and has secured first rank among all board toppers in entire Rajasthan in State Talent Search Examination. Along with studies, Sarita is also fond of drawing and music.

Niyati Nehra of Prince Academy scored 794 out of 800 marks in CUET-2024

In the result of Common University Entrance Test, CUET-2024 competitive examination, Niyati Nehra of Prince Academy, Sikar has become the all India top ranker by securing 794 out of 800 marks. She has answered 159 out of 160 questions correctly. Niyati has scored 200 out of 200 in Geography, History, Psychology and 194 out of 200 in Political Science. Originally a resident of Sanwalod, Buhana, Jhunjhunu, Niyati's father Naveen Nehra is a contractor by profession and mother Pramila Devi is a housewife. Niyati wants to join the administrative service in future. Niyati has recently secured 97.80 percent marks in the 12th CBSE board result and has secured 19th rank among all board toppers in entire Rajasthan in the State Talent Search Examination.

सीयूईटी-2024 में प्रिंस एकेडमी की प्रियंका के 800 में से 794 अंक

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, सीयूईटी-2024 प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी की प्रियंका ने 800 में से 794 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंकर बनी है। कुल 160 में से 159 प्रश्न सही किए हैं। प्रियंका ने इंग्लिष, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी तीनों में 200 में से 200 एवं हिस्ट्री में 200 में से 194 अंक हासिल किए है।

मूलतः भोड़की, उदयपुरवाटी, झुंझुनूं निवासी प्रियंका के पिता श्रवण कुमार आर्मी में कार्यरत हैं एवं माता सुनिता गृहिणी हैं। प्रियंका भविष्य में आईएएस बनना चाहती है। प्रियंका ने हाल ही में 12वीं सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में 98.40 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया लेवल पर 9वीं रैंक एवं स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में सम्पूर्ण राजस्थान में ऑल बोर्ड टॉपर्स में प्रथम रैंक हासिल की है। प्रियंका को पोएट्री, स्पीच एवं डिबेट में भी रुचि है। प्रियंका ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों एवं शिक्षकों को दिया है।

सीयूईटी-2024 में प्रिंस एकेडमी की सरिता प्रजापत के 800 में से 794 अंक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, सीयूईटी-2024 प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी की सरिता प्रजापत ने 800 में से 794 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंकर बनी है। कुल 160 में से 159 प्रश्न सही किए हैं। सरिता ने इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडी, अकाउंटेंसी तीनों में 200 में से 200 एवं इंग्लिश में 200 में से 194 अंक हासिल किए है।

मूलतः उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल निवासी सरिता के पिता प्रकाश कुमार पेशे से व्यवसायी हैं एवं माता बेबी प्रजापत गृहिणी हैं। सरिता भविष्य में चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है। सरिता प्रजापति ने हाल ही में 12वीं सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में 99.00 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया लेवल पर 6ठी रैंक हासिल की एवं स्टेट टेलेंट सर्च एग्जामिनेषन में सम्पूर्ण राजस्थान में ऑल बोर्ड टॉपर्स में प्रथम रैंक हासिल की है। पढ़ाई के साथ सरिता को ड्रॉइंग व म्यूजिक का भी शौक है।

सीयूईटी-2024 में प्रिंस एकेडमी की नियती नेहरा के 800 में से 794 अंक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, सीयूईटी-2024 प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी की नियती नेहरा ने 800 में से 794 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंकर बनी है। कुल 160 में से 159 प्रश्न सही किए हैं। नियती ने ज्योग्राफी, हिस्ट्री, साइकोलॉजी तीनों में 200 में से 200 एवं पॉलिटिकल साइंस में 200 में से 194 अंक हासिल किए है। मूलतः सांवलोद, बुहाना, झुन्झुनूं निवासी नियती के पिता नवीन नेहरा पेशे से कॉन्ट्रेक्टर हैं एवं माता प्रमिला देवी गृहिणी हैं। नियती भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। नियती ने हाल ही में 12वीं सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए है एवं स्टेट टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन में सम्पूर्ण राजस्थान में ऑल बोर्ड टॉपर्स में 19वीं रैंक हासिल की है।