Voter Awareness Campaign


Voter awareness campaign launched at Prince Academy

Voter awareness campaign was launched under the SVEEP program by the district administration at Prince Academy CBSE School, Palwas Road, Sikar. Sikar District Election Officer and District Collector Qamar Ul Zaman Chaudhary, District Council CEO Narendra Singh Rajpurohit, DLCO Rakesh Lata, DEO Secondary Shishram Kulhari, DEO Primary Lalchand Nahlia, AD Samsa Rakesh Garhwal etc. participated in the program. The District Collector appealed to the students to become warriors of voting awareness. He said that for strong participation in democracy, every student should take active participation in getting maximum number of votes in the family, neighborhood and relatives.

Zilla Parishad CEO Narendra Singh Purohit called for strengthening the roots of democracy by increasing the voting percentage and participating in the development of the nation. DLCO Rakesh Lata organized a quiz related to Election Commission and voting in which the District Collector honored the winners with prizes. For the active participation of Prince Education Hub in the awareness campaigns of the district administration, the District Collector honored the institution's Director Jogendra Sunda and Chairman Dr. Piyush Sunda with a citation. Thousands of students and teachers participated in the program.

प्रिंस एकेडमी में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी सीबीएसई स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चैधरी, जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, डीएलसीओ राकेश लाटा, डीईओ माध्यमिक शीशराम कुलहरी, डीईओ प्रारम्भिक लालचंद नैहलिया, एडी समसा राकेश गढ़वाल आदि शरीक हुये। जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता के वारियर बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मजबूत भागीदारी के लिये हर विद्यार्थी को परिवार, पड़ौस एवं रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने मतदान प्रतिशत बढ़ाकर लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने एवं राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। डीएलसीओ राकेश लाटा ने चुनाव आयोग एवं मतदान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें विजेताओं को जिला कलेक्टर ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

जिला प्रशासन के जागरूकता अभियानों में प्रिंस एजुकेशन हब की सक्रिय भागीदारी के लिए जिला कलेक्टर ने संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा एवं चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कई हजारों विद्यार्थी एवं शिक्षक शरीक हुये।