Vrinda Sharma Awarded by Sunder Kanti Joshi Award for Best Cricketer


Prince's Vrinda Sharma honored with Sunder Kanti Joshi Award...

Vrinda Sharma, a class 9 student of Prince Academy, has been selected for the best cricketer award in the sub-junior category for the Sunder Kanti Joshi Award given to the best senior and junior women cricketers of the state. Vrinda Sharma has been selected for this award for scoring 209 runs and taking four wickets in various BCCI tournaments this year. This award will be given in the felicitation ceremony to be organized by Radha Niwas Cricket Club on 3rd April. Vrinda has been studying at Prince Academy for the last three years and is also the captain of the Prince Academy Girls Cricket Team.

Jyoti Choudhary has been selected for the best female cricketer in the senior category and Sita Bhargava of Rajasthan, who played in the Indian women's cricket team in the 70s, has been selected for the Lifetime Achievement Award.

Club President and former Ranji cricketer Vipin Joshi said that the selection panel made for the awards includes former Ranji cricketer and RCA selector Devendra Pal Singh and former cricketer Yogesh Mathur along with women cricketers Bharti Verma, Rekha Sharma and Anjulata Sharma.

Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon and Managing Director Ramakant Swami congratulated Vrinda Sharma, parents and coach Ramesh Meena on this success.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

प्रिंस की वृंदा शर्मा सुंदर कांति जोशी अवार्ड से सम्मानित...

प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सीनियर और जूनियर महिला क्रिकेटर्स को दिये जाने वाले सुंदर कांति जोशी अवार्ड हेतु प्रिंस एकेडमी की कक्षा 9वीं की छात्रा वृंदा शर्मा को सब जूनियर कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

वृंदा शर्मा को इस वर्ष बीसीसीआई के विभिन्न टूर्नामेंट्स में 209 रन बनाने के साथ ही चार विकेट हासिल करने पर इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार राधा निवास क्रिकेट क्लब द्वारा 3 अप्रेल को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में दिया जायेगा।

वृंदा गत तीन वर्षों से प्रिंस एकेडमी में अध्ययन कर रही हैं एवं प्रिंस एकेडमी गर्ल्स क्रिकेट टीम की कैप्टन भी हैं। सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर हेतु ज्योति चौधरी एवं 70 के दशक में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेली राजस्थान की सीता भार्गव को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड हेतु चयनित किया गया है।

क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी क्रिकेटर विपिन जोशी ने बताया कि पुरस्कारों हेतु बनाये गये चयन पैनल में पूर्व रणजी क्रिकेटर और आरसीए के चयनकर्ता देवेंद्र पाल सिंह तथा पूर्व क्रिकेटर योगेश माथुर के साथ महिला क्रिकेटर भारती वर्मा, रेखा शर्मा व अंजुलता शर्मा शामिल हैं। इस सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी ने वृंदा शर्मा, अभिभावकों एवं कोच रमेश मीणा को बधाइयां दी।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)