Prince Academy's Alok Kumar selected in AILET-2024.


After Clats, Prince's light shines in Islet too.

Alok Kumar, student of class 12th CLAT batch of Prince Academy, CBSE English Medium School, Sikar, has secured 3rd rank in OBC category and 82nd rank overall at All India level in the All India Law Entrance Test Islet-2024 organized by National Law University, Delhi.

It is noteworthy that in the earlier CLAT result too, Alok Kumar has secured 28th OBC rank at All India level and 303rd rank overall by scoring 95.5 marks.

Originally resident of Jejusar, Jhunjhunu, Alok's father Srichand is a teacher and mother Manju Devi is a housewife. Giving credit for his success to his parents and Prince's teachers, Alok said that in future he wants to study law from National Law School, Bangalore and set up his own law consultancy company. Along with studies, Alok is also fond of chess and painting. On this success, Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Ramakant Swami, Academic Head Pankaj Chaudhary and Coordinator Shakti Singh congratulated Alok and parents.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

क्लैट के बाद आइलेट में भी छाया प्रिंस का आलोक...

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट आइलेट-2024 में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के कक्षा 12वीं क्लैट बैच के विद्यार्थी आलोक कुमार ने अखिल भारतीय स्तर पर ओबीसी वर्ग में तीसरी रैंक एवं ओवरऑल 82वीं रैंक हासिल की है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व क्लैट रिजल्ट में भी आलोक कुमार ने 95.5 अंक हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर 28वीं ओबीसी रैंक एवं ओवरऑल 303 वीं रैंक हासिल की है।

मूलतः जेजुसर, झुंझुनूं निवासी आलोक के पिता श्रीचंद अध्यापक हैं एवं माता मंजू देवी गृहिणी हैं। माता-पिता एवं प्रिंस के शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए आलोक ने कहा कि वह भविष्य में नेशनल लॉ स्कूल, बैंगलोर से कानून की पढ़ाई कर स्वयं की लॉ कंसलटेंसी कम्पनी बनाना चाहता है। पढ़ाई के साथ-साथ आलोक को शतरंज एवं पेंटिंग का भी शौक है।

इस सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, एकेडमिक हेड पंकज चौधरी एवं कोर्डिनेटर शक्ति सिंह ने आलोक एवं अभिभावकों को बधाइयां दी।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)