CLAT Result @ Prince Academy, Sikar.


14 Prince students selected in CLAT along with 12th class

Sikar's name has also started coming forward in Common Law Admission Test CLAT. The students of Sikar based Prince Academy have achieved great success in CLAT results. Prince's Alok Kumar has secured 303rd overall rank at All India level and 28th rank in OBC category by scoring 95.5 marks in class 12th. Nitish Chaudhary has secured overall 1037th rank by scoring 90.25 marks and 109th rank in OBC category. Similarly, Ayushi got 289th rank in OBC category, Bhavana 393rd rank, Deepika 872nd rank, Harmanveer 1143rd rank in General EWS, Shivani 1252nd rank in OBC, Dishant 1457th rank, Pradeep Devasi 1661st rank, Prachi Saini 2045th rank. Rank, Sanghamitra has secured 3809th rank, Raman has secured 4393rd rank, Kriti has secured 4399th rank and Sachin has secured 330th rank in ST category. All the selected students are studying in class 12th at Prince Academy and will appear for the board exam in the coming March.

It is noteworthy that admission in 22 National Law Universities and other prestigious law universities of the country is given on the basis of CLAT rank. In Prince Academy, a special batch is being formed by the experts to prepare for classes 11th and 12th as well as CLAT and IELTS. There was an atmosphere of excitement in Prince Academy on the excellent result in CLAT. Institution Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Ramakant Swami, Academic Head Pankaj Chaudhary and Coordinator Shakti Singh congratulated the successful students, parents and teachers.

क्लेट में प्रिंस के 14 विद्यार्थियों का 12वीं के साथ चयन कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट में भी सीकर का नाम आगे आने लगा है। सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने क्लैट रिजल्ट में शानदार सफलता हासिल की है। प्रिंस के आलोक कुमार ने कक्षा 12वीं के साथ 95.5 अंक हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर ऑवर ऑल 303वीं रैंक एवं ओबीसी वर्ग में 28वीं रैंक हासिल की है। नितेश चौधरी ने 90.25 अंक हासिल कर ऑवर ऑल 1037वीं रैंक एवं ओबीसी वर्ग में 109वीं रैंक हासिल की है। इसी प्रकार आयुषी ने ओबीसी वर्ग में 289वीं रैंक, भावना ने 393वीं रैंक, दीपिका ने 872वीं रैंक, हरमनवीर ने जनरल ईडब्ल्यूएस में 1143वीं रैंक, शिवानी ने ओबीसी में 1252वीं रैंक, दीशांत ने 1457वीं रैंक, प्रदीप देवासी ने 1661वीं रैंक, प्राची सैनी ने 2045वीं रैंक, संघमित्रा ने 3809वीं रैंक, रमन ने 4393वीं रैंक, कृति ने 4399वीं रैंक एवं सचिन ने एसटी वर्ग में 330वीं रैंक हासिल की है। चयनित सभी विद्यार्थी प्रिंस एकेडमी में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत हैं एवं आगामी मार्च में बोर्ड परीक्षा देंगे।

गौरतलब है कि देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज एवं अन्य प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटीज में क्लैट की रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। प्रिंस एकेडमी में विशेष बैच बनाकर एक्सपटर््स द्वारा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के साथ ही क्लैट एवं आइलेट की तैयारी करवाई जा रही है। क्लैट में शानदार रिजल्ट पर प्रिंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, एकेडमिक हेड पंकज चौधरी एवं कोर्डिनेटर शक्ति सिंह ने सफल विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाइयां दी।