District Level Sports Tournaments. Prince Eduhub won 41 trophies.


Prince with 41 trophies in the first phase of sports...
Won 141 state level selections and 244 medals.

In the first phase of the 67th District Level Sports Competition, the teams of various wings of Prince Eduhub have performed brilliantly and won the title of winner in many competitions. Prince has won a total of 41 trophies including winner in 18 competitions, runner up in 16 competitions and second runner up in 7. A total of 244 medals including 92 gold, 94 silver and 58 bronze medals have been won in swimming, judo, boxing, wrestling, archery, weight lifting, yoga and badminton competitions.

In the first phase of district level sports competitions, 141 students of Prince have been selected at the state level in various sports.

On the excellent achievement of the students, Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Ramakant Swami and Sports Incharge Mahendra Singh Rajpurohit congratulated the winning players, parents and coaches and best wishes for the upcoming competitions.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

खेलकूद के प्रथम चरण में प्रिंस ने 41 ट्रॉफी के साथ 141 स्टेट लेवल सलेक्शंस एवं 244 मेडल्स जीते. 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में प्रिंस एजुहब की विभिन्न विंग्स की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर अनेक प्रतियोगिताओं में विजेता का खिताब जीता है। प्रिंस ने 18 प्रतियोगिताओं में विजेता, 16 प्रतियोगिताओं में उपविजेता एवं 7 में सेकंड रनर अप सहित कुल 41 ट्रॉफी जीती हैं। तैराकी, जूडो, बॉक्सिंग, रेसलिंग, तीरंदाजी, वेट लिफ्टिंग, योगा एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में 92 स्वर्ण, 94 रजत एवं 58 कांस्य पदक सहित कुल 244 पदक हासिल किये हैं। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में विभिन्न खेलकूद में प्रिंस के 141 विद्यार्थियों का स्टेट लेवल पर सलेक्शन हुआ है।

विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं खेल प्रभारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने विजेता खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं कोचेज को बधाईयां एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)