8 players of Prince Academy selected for pre-national shooting competition


8 players of CBSE English Medium School Prince Academy located in Sikar have been selected for pre-national shooting competition. Prince Academy's Ishant scored 381, Yashvardhan 380, Ashish 365 and Bhavya 350 out of 400 in the state level rifle shooting competition held at Jaipur.

Similarly, in pistol shooting competition, Hitesh scored 347 out of 400, Yudhesh scored 344, Ashish scored 317 and Gagandeep scored 315. Successful students are selected for Pre-National Shooting Competition.

Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Ramakant Swamy and Sports Incharge Mahendra Singh Rajpurohit and Coach Vikram Singh Shekhawat congratulated the selected students and parents on the grand success of the students.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

प्रिंस एकेडमी के 8 खिलाड़ियों का प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता हेतु चयन...

सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के 8 खिलाड़ियों का प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जयपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी के इशांत ने 400 में से 381 का स्कोर, यशवर्धन ने 380, आशीष ने 365 एवं भाव्या ने 350 का स्कोर हासिल किया है। इसी प्रकार पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में हितेश ने 400 में से 347, युद्धेश ने 344, आशीष ने 317 एवं गगनदीप ने 315 का स्कोर हासिल किया है। सफल विद्यार्थी प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।

विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी एवं खेल प्रभारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित एवं कोच विक्रम सिंह शेखावत ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयां दी।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)