Prince Academy CBSE School, Sikar.


Competition School Orientation Seminar organized at Prince Academy.

A Competition School Orientation Seminar was organized for the students of class 10th at Prince Academy, CBSE English Medium School, Sikar. In the seminar, subject experts gave detailed information about various competitive exams including IJSO, STSE, IOQ, NTSE through power point presentation.

PCP Director Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Ramakant Swami, Academic Head Pankaj Chowdhary, Coordinator Suman Chowdhary, Harish Verma, Satveer Kumar, Himanshu Sharma, Krishan Kumar Jindal and Raghavendra Singh Rajawat participated in the seminar. Gave information about exams and tips for success.

The enthusiasm of the students in the orientation seminar was visible. During this, the toppers of the test series were honored with medals, certificates and symbols.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

प्रिंस एकेडमी में कॉम्पिटिशन स्कूल ओरिएंटेशन सेमिनार का आयोजन...

सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए कॉम्पिटिशन स्कूल ओरिएंटेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स ने आईजेएसओ, एसटीएसई, आईओक्यू, एनटीएसई सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारियां दी।

सेमिनार में पीसीपी निदेशक डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, एकेडमिक हैड पंकज चौधरी, काॅर्डिनेटर सुमन चौधरी, हरीश वर्मा, सतवीर कुमार, हिमांशु शर्मा, कृष्ण कुमार जिंदल व राघवेन्द्र सिंह राजावत ने अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारियां एवं सफलता के टिप्स दिये।

ओरिएंटेशन सेमिनार में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान टेस्ट सीरीज के टॉपर्स विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)